लोगों से अवैध वसूली करता है बिजली विभाग का जे.ई, कार्यवाई के लिए आम सभा में प्रस्ताव पारित | Rajpur Block | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 22, 2022

लोगों से अवैध वसूली करता है बिजली विभाग का जे.ई, कार्यवाई के लिए आम सभा में प्रस्ताव पारित | Rajpur Block |

लोगों से अवैध वसूली करता है बिजली विभाग का जे.ई, कार्यवाई के लिए आम सभा में प्रस्ताव पारित | Rajpur Block| Hindi News Rohtas Today | 

Public Protest against Corruption of SBPDCL Junior Engineer




अंग्रेजी हुकूमत के तर्ज पर चल रही बिहार के बिजली विभाग के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है | विभाग के कनिय अभियंता (जूनियर इंजिनियर) लगातार ग्रामीण इलाकों में बेवजह लोगों पर जुर्माना और मुकदमा कर रहे हैं | केस का भय दिखाकर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है | जो लोग पैसा नहीं देते हैं, उनपर मुकदमा दर्ज होता है |  धीरे धीरे बिजली विभाग के अधिकारियो के खिलाफ आवाज़ उठना शुरू हो गया है | 


प्रखण्ड के सियावंक पंचायत के मुखिया कुमार रितेश सिंह के अध्यक्षता में गुरूवार को मध्य विद्यालय के परिसर में पंचायत वासियों की आम सभा का आयोजन हुआ. जिसमें पहले के हुए आमसभा के कार्यवाहियों की समीक्षा की गई.बाद में आम सभा के दौरान राजपुर विधुत ग्रीन ग्रीड के कनिय अभियंता के विरूद्ध पंचायत के जनता द्वारा प्रस्ताव लाया गया.पंचायत के लोगों ने आम सभा के दौरान बताया कि जेई द्वारा उपभोक्ताओं के घर पहुंच एफआईआर करने की धमकी दे मनमाने ढंग से वसूली किया जा रहा है.बिजली विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है.अधिकारी से लेकर कर्मियों के संलिप्तता के विरुद्ध ग्रामीण जनता द्वारा ग्रिड का घेराव करने व अभियंता को हटाने के लिए विभागीय कारवाई हेतु प्रस्ताव लाया गया.जिस पर मुखिया द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करया गया.



तत्पश्चात राशनकार्ड व प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा लोगों ने उठाया.आवास सहायक व एमओ का घेराव करने का निर्णय लिया गया.साथ हीं योग्य लाभुकों को राशन कार्ड व आवास हर हाल में बनवाने हेतु मौके पर मौजूद आवास सहायक को निर्देश किया गत.अंत में विकास सम्बन्धी कई अन्य योजनाएं पारित की गई.मुखिया रितेश कुमार ने कहा कि जेई के मनमानी से पंचायत की जनता तंग आ चुकी है.
उधर जेई ने ग्रामीणों द्वारा लगाये गये अवैध वसुली को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए ही मुखिया द्वारा प्रस्ताव आम सभा में लाया गया है.जो अवैध बिजली जलाते पकडे जा रहे हैं,उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.आम सभा में पंचायत सचिव अमित कुमार,आवास सहायक,सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण जनता शामिल थे.

रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट....

Post Bottom Ad