सड़क किनारे लगे झाड़ियों को वार्ड सदस्य ने कराया सफाई | Rohtas District News | Jansagar News |
पड़रिया पंचायत वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्य प्रेमलता देवी द्वारा सोमवार को भलुआही जाने वाले रास्ते में लगे झाड़ियों को नीजी खर्च व श्रम दान से साफ करवाया गया.
गांव के समाजसेवी संतोष कुमार पांडे ने बताया कि नावाडीह बाहा पुल से लेकर भलुआही गांव तक के लगभग एक किलोमीटर सड़क के दोनों किनारे काफी मात्रा में झाड उग आये थे.जिस कारण उक्त रास्ते से आने-जाने में परेशानी हो रही थी.
झाड की सफाई कराने के लिए सरकार के पास कोई फंड की उपलब्धता नहीं है.काफी प्रयास के बाद एक परिचित ठिकेदार के माध्यम से मशीन उपलब्ध करते हुए ग्रामीण चंदन राम,रिंकू पांडे,मुन्ना कुमार,बच्चन राम समेत अन्य के श्रमदान से साफ सफाई का काम किया गया. मौके पर ग्रामीण ब्रजकिशोर पांडेय तबलीबाबा समेत कई अन्य मौजूद रहे.
Rajnikant Tiwari