सिद्धार्थ तिवारी बना ऑक्शन कन्वेंट स्कूल का टॉपर,नोखा चेयरमैन ने किया सम्मानित | Oxon Convent School Nokha | CBSE Result 2022 |
![]() |
| छात्र को सम्मानित करते सामाजिक कार्यकर्ता |
ऑक्शन कन्वेंट स्कूल नोखा Oxon Convent School, Nokha के छात्र सिद्धार्थ तिवारी को 98 प्रतिशत अंक एवं रितेश तिवारी 93.5% प्रवीण कुमार 90% खुशी कुमारी 93.2 श्रेया कुमारी 93.4 ट्यूशन और कोचिंग के बिना अपने एग्जाम में इतना सुंदर नंबर से एग्जाम में पास होने पर निवर्तमान चेयरमैन पम्मी वर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ ने पुरस्कृत किया .
इस सम्मान समारोह में रवीश लाल जी,मुकेश कुमार सिंह,मंटू चंद्रवंशी के द्वारा भी सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए निवर्तमान चेयरमैन पम्मी वर्मा द्वारा कहा गया कि नोखा नगर परिषद Nokha Nagar Parishad के से दूर गांव सीतलपुर से आने वाले होनहार छात्र सिद्धार्थ ने दिखला दिया है की कला कौशल और पढ़ाई बिना ट्यूशन और कोचिंग के भी किया जा सकता है.
अगर मन में लगन हो कुछ करने की तो आप सीमित संसाधन में भी अपना नाम, अपने गांव का नाम, अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं इन होनहार छात्र छात्राओं को आगे चलकर मैं कोशिश करूंगी इन्हें हर संभव मदद की जाए ताकि ये होनहार छात्र छात्राओं को अपना मुकाम हासिल करने में सहूलियत हो सकें और ये अपने विद्यालय का भी नाम रोशन करें।
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज


