हेडमास्टर से मारपीट मामले में शिक्षक संघ ने किया कार्यवाई की मांग | राजपुर प्रखंड,रोहतास | Rajpur Block Rohtas |
![]() |
| थानाध्यक्ष से मिलते संघ के प्रतिनिधि |
राजपुर (रोहतास): उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिहरी के प्रधानाध्यापक पर हुए जानलेवा हमले के विरूद्ध जल्द से जल्द कारवाई की मांग को ले प्रखंड शिक्षक संघ के सदस्यों ने थानाध्यक्ष से मुलाकात की.मुलाकात के बाद टीईटी शिक्षक संघ मूल के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप डिसूजा ने बताया,कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार सिंह पर हुए हमले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है.
गाँव के असामाजिक तत्वों द्वारा विगत बुधवार को किये गये इस हमले का संघ एकमत से पूर्णतः विरोध करता है.यह मामला हम सभी शिक्षकों के सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है.पुलिस द्वारा ग्रामीण दुखदुवन राम एवं छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का हम शिक्षकों ने थानाध्यक्ष से मांग की है.जिस पर थानाध्यक्ष ने नियमानुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,कि संगठन के तरफ से इस तरह के मामलों में सभी शिक्षकों को हर संभव मदद किया जायेगा.मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष नारायण सिंह,नित्यानंद तिवारी,कृष्णा सिन्हा समेत कई अन्य शिक्षक मौजूद थे.
रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज

