महाराजगंज में खूब चले लाठी डंडे, आधा दर्जन से अधिक घायल |Nokha Rohtas Bihar | Hindi News Bihar |
नोखा थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव में जमीनी विवाद को लेकर देखते ही देखते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।जिसमे दोनो पक्षों को मिला कर आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । दोनो पक्षों ने अपने अपने तरफ से थाना पर एफआईआर दर्ज कराई है जिसमे वकील चौधरी ने अपने आवेदन में भईया राम चौधरी, एवं नागेंद्र चौधरी सहित 12 लोगो पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है |
![]() |
| विज्ञापन |
जब की दूसरे पक्ष की ओर से कृष्ण सिंह ने विक्रामा सिंह सहित 10 लोगो पर नामजद एवं 5 लोगो पर अज्ञात एफआईआर दर्ज कराया है। वही इस मामले की पुष्टि करते हुए नोखा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर के दोनो पक्षों ने मारपीट की है । दोनो पक्षों की ओर से अलग अलग आवेदन एफआईआर के लिया दिया गया है जो की कुल 22 लोगो पर नामजद एवं 5 लोगो पर अज्ञात एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद आगे की करवाई की जायेगी।
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज


