बिक्रमगंज में पिकअप के टक्कर से CRPF जवान की मौत,तीन दिन पहले ही लौटे थे गांव | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 27, 2022

बिक्रमगंज में पिकअप के टक्कर से CRPF जवान की मौत,तीन दिन पहले ही लौटे थे गांव |

बिक्रमगंज में पिकअप के टक्कर से CRPF जवान की मौत,तीन दिन पहले ही लौटे थे गांव | Bikramganj Nagar Parishad | Accident News Rohtas |

घटनास्थल पर भीड़ 

बिक्रमगंज शहर के आरा रोड स्थित अमित होटल के समीप मंगलवार शाम में पिकअप वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. मृतक जवान दावथ थाना क्षेत्र के रामनगर का निवासी बताया जाता है.




घटना के संबंध में जवान के भाई सिकंदर पाल ने बताया कि उनके भाई 32 वर्षीय नागेंद्र कुमार अपने चार वर्षीय पुत्र विकास कुमार और छह वर्षीय पुत्री खुशी का आधार कार्ड बनवाने बिक्रमगंज गए थे. बिक्रमगंज से गांव लौटने के क्रम में आरा रोड में अमीत होटल के पास पिकअप ने टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दोनों बच्चों को मामूली चोट आई. नागेंद्र कुमार फिलहाल दिल्ली मुख्यालय में पदस्थापित थे. तीन दिन पूर्व वे अपने गांव अपनी पत्नी और बच्चों को साथ ले जाने के लिए छुट्टी लेकर आये थे.

विज्ञापन 


घटना से आक्रोशित लोगों ने आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पहुंची बिक्रमगंज थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारक पिकअप को जब्त कर लिया गया है. वहीं, सीआरपीएफ जवान के गांव जैसे ही उसके मौत की सूचना पहुंची तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अजय भट्ट-जनसागर न्यूज 



Post Bottom Ad