नोखा में अंग्रेजी शराब भरा कार जब्त,लाइनर भी पकड़ा गया | Nokha, Rohtas | Breaking News Sasaram Bihar |
रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र Nokha Police Station Area के नगर परिषद नहर डग से पुलिस ने एक कार में शराब भरा शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । साथ मे बाइक से जा रहे एक लाइनर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा लगातार शराब बेचने और पिने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है | इसके बावजूद शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है |
दो दिन पहले रघुनाथ पुर से शराब जब्त किया गया था, लेकिन शराब तस्करी में लिप्त तस्करों को अब पुलिस का तनिक भी भय नहीं रहा है | आज मंगलवार की सुबह में पुलिस ने एक कार से नटवार नहर पर मिश्रवलिया गांव पुल के पास से कार मे भरा अंग्रेजी शराब बरामद किया है। थाना अध्यक्ष
राजेश कुमार Nokha SHO Rajesh Kumar ने बताया कि एलटीएफ और स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नटवार नहर को दोनों तरफ से घेराबंदी करके यह शराब बरामद किया गया है। जिनमें नोखा थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया पुल के पास एक उजला रंग का कार में 20 कार्टूनअंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
प्रत्येक कार्टून में 180ML का 48 पीस 8 PM अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 170 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ तथा एक TVS बाईक लाइनर के रूप में एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। इसमे कार चालक अंकुर कुमार उम्र 27 वर्ष पिता विश्वनाथ ठाकुर, ग्राम बाराचट्टी,वार्ड नंबर 14 जिला गया, का निवासी है, तथा मोटरसाइकिल पर सवार लाइनर प्रमोद यादव उम्र 30 वर्ष पिता शंकर यादव ग्राम करहंसी, थाना नटवार जिला रोहतास का निवासी हैं| थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है | जब्त बाइक नम्बर BR 24 C 3909 तथा कार नम्बर जे एच 06 एसी 7149 है बाइक और कार दोनो जब्त कर लिया गया है |
शराब मामले में एक और गिरफ्तारी की सुचन आई है | परसन टोला से बाइक पर शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया है | बाइक पर 83 बोतल गोल्ड ग्रीन व्हिस्की (प्रत्येक 180 मिली ) पकड़ा गया है | बाइक सवार गरुना निवासी जयराम सिंह को पुलिस ने बाइक समेत पकड लिया है |
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज


