तेलारी कँवरिया संघ का जत्था बक्सर के लिए रवाना,सोमवार को Guptadham में करेंगे जलाभिषेक |
आज चेनारी के तेलारी से सैकड़ों शिवभक्त गंगाजल लाने हेतु बक्सर के लिए रवाना हुए हैं. तेलारी कांवरिया संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में कांवरिया का जत्था बक्सर के लिए रवाना हुआ.
ए सभी कँवरिये 135 किलोमीटर पैदल चलकर गुप्ता धाम पहुंचकर तीसरी सोमवार को जलाभिषेक करेंगे. जत्थे को जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. अन्य प्रखंडों से भारी संख्या में कांवरिया तेलारी बाजार में पहुंचे थे. कांवरिया संघ तेलारी द्वारा निर्धन कांवरियों को अंग वस्त्र भी भेंट की गई.
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कांवरिया निकले दर्जन वाहनों व बाइकों के साथ गाजे बाजे के बीच जिला पार्षद प्रतिनिधि चन्दन सिंह एवं बिजली विभाग के जेई दयाशंकर राम ने फीता काटकर कांवरियों को रवाना किए कलेन्द्र कुमार श्यामवाली गुप्ता सत्येंद्र शर्मा मुन्ना कुमार हीरा बिंद पिंटू शर्मा अरविंद सिंह सड़क सिंह आदि लोग थे.
प्रीतम: जनसागर न्यूज
