राजपुर के बरना-रोतवां-मंगरवलिया में मनरेगा से बनेगा अमृत सरोवर : Rajpur News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 30, 2022

राजपुर के बरना-रोतवां-मंगरवलिया में मनरेगा से बनेगा अमृत सरोवर : Rajpur News

राजपुर के बरना-रोतवां-मंगरवलिया में मनरेगा से बनेगा अमृत सरोवर : Rajpur News/Hindi News Rohtas/Breaking News Sasaram/Latest News Rohtas Bihar/Rajpur Block/Jansagar News

राजपुर के बरना-रोतवां-मंगरवलिया में मनरेगा से बनेगा अमृत सरोवर  Rajpur NewsHindi News RohtasBreaking News SasaramLatest News Rohtas BiharRajpur BlockJansagar News

राजपुर रोहतास: प्रखंड अंतर्गत तीन गांवों में सरकार द्वारा मनरेगा से अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है.जिससे गांव के लोगो के लिये उनके विभिन्न कार्यो के उपयोग हेतु स्वच्छ एवं शुद्ध जल का संचय किया जा सके.सरकार के अमृत सरोवर मिशन के तहत या तो नये तलाब खोदे जायेंगे अथवा पुराने तलाबों का जीर्णोद्धार करते हुए उसे पुनर्जीवित किया जायेगा.अभी प्रथम चरण में बरना,रोतवा एवं मंगरवलिया पंचायत में अमृत सरोवर निर्माण के लिये स्थल का चयन किया गया है.



जानकारी प्रदान करते मनरेगा के पीटीए उद्घेश्वर राम ने बताया कि बरना पंचायत में अमरपुर जगन्नाथ मठ परिसर अन्तर्गत बीस लाख सैंतालीस हजार दो सौ रूपये की लागत से 210 वर्ग फीट एरिया में अमृत सरोवर योजना के तहत नये तलाब की खुदाई कराई जायेगी.

Rajpur में काव नदी पर पौने तीन करोड़ की लागत से पुल बनकर तैयार,लोगों में ख़ुशी : Rajpur Rohtas News


मंगरवलिया पंचायत के मलांव गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन के समीप देव स्थल पर पुर्व से निर्मित पोखरे का जीर्णोद्धार करते हुए बारह लाख बारह हजार पांच सौ लागत राशि से 210 वर्ग फीट एरिया का चौड़ा पीड युक्त सरोवर का निर्माण कराया जायेगा.



रोतवा पंचायत स्थित सुअरा गांव में भलाई बाबा मन्दिर परिसर अन्तर्गत पूर्व के निर्मित पोखरे का जीर्णोद्धार करते हुए कुल नौ लाख छानबे हजार की लागत राशि से अमृत सरोवर बनाये जाने का काम विगत पन्द्रह दिनों से शुरू है. उन्होंने बताया कि इन सभी योजनाओं के कार्यान्वयन कार्यान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत के मुखिया व समन्वित रोजगार सेवक हैं.

--रजनीकांत तिवारी,जनसागर न्यूज 



Post Bottom Ad