सोनहर में वार्ड संघ की अध्यक्ष बनी ऋतू देवी,सर्वसहमति से हुआ चयन-Rohtas News
| Sonahar Panchayat Meeting |
शिवसागर प्रखंड के सोनहर पंचायत में आज वार्ड संघ का चुनाव संपन्न हो गया है.संघ के इस चुनाव में सोनहर पंचायत के सभी नव निर्वाचित वार्ड सदस्य उपस्थित थे.सबके सहमती से वार्ड संघ के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती ऋतू देवी/पति -ब्रजेश कुमार पाण्डेय को चुना गया है.ऋतू देवी सोनहर पंचायत के वार्ड संख्या 04 से वार्ड सदस्य निर्वाचित हुई हैं.जबकि सचिव के रूप में सोनी कुमारी का चयन किया गया है.
विदित हो की सोनहर के सभी वार्ड सदस्यों ने आज मौनी के प्राथमिक विद्यालय में बैठक करके संघ का गठन किया है.बैठक में सभी 11 वार्ड के सदस्य शामिल हुए.बिना किसी विवाद के सभी सदस्यों ने आपसी सहमती से संघ का गठन सम्पन्न कर लिया है.बैठक की अध्यक्षता पंचायत के उप मुखिया सोनू कुमार कर रहे थे.
बैठक में वार्ड सदस्य अजित कुमार,चन्दन कुमार सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,नीमा देवी,सोनू कुमार,रामरती देवी,देवेन्द्र कुमार,मनोज कुमार राय,सोनी कुमारी,फूलमती देवी और ऋतू कुमारी शामिल थी.
News Desk,Jansagar News