रायपुरचोर में शुरू हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट,मुखिया सुरेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 2, 2022

रायपुरचोर में शुरू हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट,मुखिया सुरेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन- Jansagar News

रायपुरचोर में शुरू हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट,मुखिया सुरेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन- Jansagar News

रायपुरचोर मुखिया सुरेंद्र सिंह


शिवसागर प्रखंड के रायपुरचोर हाई स्कूल मैदान में आज से आठ दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट शुरू हो गया है.गुरु कमिटी फूटबाल टूर्नामेंट के नाम से शुरू इस मैच में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.आज टूर्नामेंट के पहले दिन भभुआ की टीम और सासाराम की टीम में भिडंत हुई है. जिसमें भभुआ ने सासाराम को हरा दिया है.


राजपुर ब्लॉक में कुंती देवी बन गई हैं प्रखंड प्रमुख । EXCLUSIVE INTERVIEW । जनसागर न्यूज़ ।

सासाराम की टीम एकलव्य फुटबॉल सेंटर बनाम भभुआ की टीम भभुआ फुटबॉल क्लब ( Eklavya Football Centre Vs Bhabua Football Club ) में आज का मैच बहुत ही दिलचस्प रहा है.फर्स्ट हाफ के 26 मिनट में अंकित ने एक गोल करके एकलव्य फुटबॉल सेंटर को बढ़त दिलाया. फिर भभुआ के कृष्णा ने एक गोल कर मैच को एक-एक से ड्रा कर दिया है.



मैच के सेकंड हाफ में दोनों ही टीम कड़ी मुकाबला करते नजर आयीं. मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर से लिया गया.ट्राई ब्रेकर में भभुआ की टीम ने 3-1 से मैच जीत लिया है.


आज के मैच का उद्घाटन रायपुरचोर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र सिंह तथा नाद पंचायत के मुखिया झुना सिंह ने फीता काटकर किया है.मैच देखने के लिए जिले भर से फुटबॉल खेल से जुड़े अतिथि रायपुर चोर के ग्राउंड में पहुचें थे. फुटबॉल ट्रेनर दामोदर सिंह,जितेंद्र सिंह,पारस सिंह,विमलेश सिंह सहित मुख्य रेफरी के रूप में रंजन सिंह और रामजी सिंह मौजूद थे. 

रोहतास का बेटा इशांक शेखर बना ISRO में वैज्ञानिक, बड़ा भाई भी है नौसेना में अफ़सर-Jansagar News


News Desk-Jansagar News

Post Bottom Ad