रोहतास में रावण वध-विसर्जन जुलुश और डीजे बजाने पर रोक:डीएम
![]() |
रोहतास में दुर्गा-पूजा के लिए बनाए गये नियम |
दशहरा पर्व और चेहल्लुम को ध्यान में रखते हुए आज रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने शांति समिति की बैठक कर कई अहम् निर्णय लिया है.शांति समिति के बैठक की अध्यक्षता स्वयं रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार ने किया जिसमें रोहतास एसपी आशीष भारती समेत तीनों अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
अगले माह के प्रारंभ में नवरात्री का त्यौहार शुरू होने वाला है साथ ही साथ मुस्लिम भाइयों का पर्व चेहल्लुम भी रहेगा.जिले में विधि व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियों के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखने लगी है.रोहतास समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में शांति समिति के सदस्यों एवं मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने बैठक में लिए गये अपने अहम् निर्णयों को सार्वजनिक कर दिया है.
देखिए कैसे शिक्षक बन गए करगहर विधायक (MLA) संतोष मिश्रा? छात्र भी हो गए दंग
रोहतास(सासाराम) में दुर्गा पूजा के लिए क्या नियम है?
बैठक में निर्णय लिया गया की दुर्गा पूजा अथवा चेहल्लुम पर किसी प्रकार का कोई सांस्कृतिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा,जिसमें डंडिया,मुशायरा,जागरण इत्यादि सबों पर रोक रहेगी.
पूजा पंडालों में एक समय में 20 से अधिक व्यक्ति नहीं रह सकते हैं.
ताजिया अथवा विसर्जन जुलुश नहीं निकाला जाएगा केवल पूजा समिति के सिमित सदस्यों द्वारा एक वाहन से मूर्ति लेजाकर विसर्जित की जाएगी.
रावण वध जैसे कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
आयोजकों तथा कार्यकर्ताओं को Covid-19 Vaccination संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा.
पूजा समितियों को लाइसेंस हेतु अपने सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं का विवरण आवश्यक रूप से देना होगा.
किसी भी परिस्थिति में डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा.
कोरोना दिशानिर्देशों का पुर्णतः पालन करना अनिवार्य होगा.
जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित एक ही तिथि को कम से कम समय में मूर्ति का विसर्जन करना होगा.
सभी पूजा पंडालों में CCTV लगाना अनिवार्य होगा.
जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन नहीं करने पर आवश्यक कार्यवाई भी करने का संकेत जिला प्रशासन ने दिया है.