Kargahar MLA Santosh Kumar Mishra News
करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा ने अपने क्षेत्र के रामपुर नरेश माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
![]() |
बच्चों से संवाद करते विधायक संतोष मिश्रा |
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधालय के सुविधाओं, छात्रों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल,शौचालय इत्यादि को देखा।कई व्यवस्थाओं में त्रुटियां भी मिलीं, जिसे विधायक संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल ठीक करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया।
विद्यालय के शिक्षकों से भी लंबी बातचीत करने के बाद संतोष कुमार मिश्रा ने छात्रों के क्लासरूम में जाकर उनसे संवाद किया।शिक्षकों ने भी अपनी समस्याओं से स्थानीय विधायक को अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय के आठवीं कक्षा में पहुँचे विधायक संतोष मिश्रा ने अचानक शिक्षक का रूप धारण कर लिया और बच्चों को पढ़ाने लगे।उन्होंने कई टॉपिक को अपने तरीकों से बच्चों को समझाया।
पढ़े लिखे विधायक को क्लास लेते देखकर छात्र भी भौचक्के थे।अब पूरे क्षेत्र में विधायक का शिक्षक बनना चर्चा का विषय बना हुआ है।कोई वाहवाही तो कोई गर्व की बात बता रहा है।
विदित हो कि करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा बीते 4 दिनों से अपने क्षेत्र के अलग अलग गाँवों में घूमकर लोगों की समस्याएँ सुन रहे हैं।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(Tag:Kargahar MLA Santosh Mishra/Contact Number of MLA Santosh Mishra/Address of Santosh Mishra MlA/How to Contact Kargahar MLA)