TAG:Nasriganj Nagar Panchayat Rohtas Bihar/Executive officer of Nasriganj Nagar Panchayat/Chairman of Nasriganj Nagar Panchayat/E.O Name of Nasriganj.
नासरीगंज: रोहतास जिले के नासरीगंज नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शहर में स्थित तालाबो का सौन्दर्यिकरण किया जायेगा,जिसके लिए नगर पंचायत हर उचित कदम उठाएगा .
![]() |
| NAGAR PANCHAYAT NASRIGANJ |
मुख्यमंत्री नितीश कुमार की सबसे महत्वपूर्ण सात निश्चय योजनाओ में से एक जल जीवन हरयाली योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र का जीर्णोधार किया जायेगा .जिसमे नासरीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के दो तालाबों का जीर्णोद्धार होगा ।
डेहरी:लावारिस हालत में बाइक बरामद,चोरी के होने की संभावना -Jansagar News
सभी मामलो की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी ने बताया की शहर की रुपरेखा बदलने वाले इस योजना में एक पार्क भी बनेगा और उसके अलावा पूरे शहर में बृहद रूप में वृक्षारोपण कराया जाएगा।
![]() |
| विज्ञापन |
इस मामले में और अधिक जानकारी देते हुए ईओ ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड ग्यारह और चौदह में स्थित तालाबों के नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव पारित होने के साथ ही प्रखण्ड के सिओ को अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए नगर पंचायत कार्यालय से आग्रह पत्र भेज अग्रसारित कर दिया गया है।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट ।
जनसागर न्यूज को Youtube पर Subscribe करें

