आज से खुल गए बिहार के स्कूल, बच्चों में खुशी का माहौल-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 11, 2021

आज से खुल गए बिहार के स्कूल, बच्चों में खुशी का माहौल-Jansagar News

When Schools will Reopen in Bihar
बिहार में स्कुल दोबारा कब खुलेंगे?

जैसा कि आपलोगों को  ज्ञात होगा कि विगत 5 जुलाई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अनलॉक 4 के कुछ दिशा निर्देश जारी किया गया था ।जिसमे 10वी से ऊपर के स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोलने की अधिसूचना भी जारी की गई थी ।






हालांकि उसदिन स्कूल इत्यादि को खोलने की तिथि 12जुलाई से थी जिसके वजह से उस दिन से शिक्षण खुल नही पाए थे । उक्त निर्देश का पालन करते हुए बिहार में आज से  राज्य के सभी सरकारी और निजी विधालय में 11वीं और 12वीं तक के सभी  स्कूल, कॉलेज , विश्वविद्यालय और सभी तरह के तकनीकी शिक्षण संस्थान शुरू हो रहे है ।जहाँ आज से महीनों बाद छात्रों की हलचल देखने को मिलेगी ।एक बार फिर स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरु हो जायेगी ।








हालांकि सरकार का सख्त आदेश है कि खुलने वाले इन सभी तरह से संस्थानों में छात्र,शिक्षक और कर्मचारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। क्योंकि एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना का प्रकोप सिर्फ कम हुआ है ,कोरोना खत्म नही हुआ है। इसीलिए बचाव करना जरूरी है ।


जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट 



Post Bottom Ad