राजेश कुमार बने नोखा थाना के नए प्रभारी-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 12, 2021

राजेश कुमार बने नोखा थाना के नए प्रभारी-Jansagar News

 जैसा कि आपलोगो को ज्ञात होगा कि तीन चार  रोज पहले नोखा में एक कार्यक्रम में बिना वर्दी में शामिल हुए थाना प्रभारी को SP रोहतास आशीष भारती ने लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके वजह से नोखा में थाना प्रभारी का जगह रिक्त हो गया था। 

Advertise Here 


उसी चिज को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधिक्षक ने नए थाना प्रभारी के रूप में राजेश कुमार को वहाँ पदस्थापित किया है । उक्त आदेश का पालन करते हुए नोखा थाना के नए प्रभारी राजेश कुमार ने रविवार की शाम में ही अपना योगदान कर लिया है ।


नए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने योगदान के साथ ही अपना कामधाम शुरू कर दिया है । आते ही सभी थाना स्टाफ के साथ बैठकर बहुत सारे अहम मुद्दे पर चर्चा किया एवम सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत भी दिया कि आगे से कोई भी थाना का स्टाफ कहीं भी ड्यूटी पीरियड में बिना वर्दी का ना जाए ।


इसके साथ ही उन्होंने  जितनी भी छोटी बड़ी केस थाना में पड़ी हुई है, उस पर जल्द से जल्द करवाई करने के आदेश दिए।उन्होंने अपने थाने के सभी कर्मियों को शख्त हिदायत दिया कि सभी लोग अपनी ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन करें जिससे जनता का पुलिस प्रशासन के प्रति नजरिया बदले और एक अलग आत्मविश्वास जगे ।

नोखा से अजय भट्ट की रिपोर्ट 



Post Bottom Ad