Covid Updates of Rohtas: 07 June 2021
रोहतास जिला के कोरोना अपडेट के अनुसार आज मात्र एक नया संक्रमित व्यक्ति पाया गया हैं।यह अपडेट बीते 24 घण्टों का है
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
प्रतिदिन की तरह जिला प्रशासन रोहतास द्वारा आज भी कोरोना संक्रमण की अद्यतन सूचना (Covid Updates of Rohtas) सार्वजनिक कर दिया गया है।इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घण्टे में 12 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।जिन्हें अब वापस घर भेजा जाएगा।वहीं आज की तारीख में सिर्फ एक नए संक्रमित व्यक्ति भी सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला,नहीं बढ़ेगा मुखिया जी का कार्यकाल,यह समिति चलाएगी पंचायत
रोहतास में टेस्टिंग रेट अभी भी ज्यादा है।मतलब यह कि कोरोना के घटते संक्रमण के बावजुद भी बड़े पैमाने पर संदिग्धों की जाँच की जा रही है।आज कुल 2910 (दो हजार नौ सौ दस) लोगों के सैम्पल जाँच के लिए एकत्रित किए गए हैं।
प्रसन्नता की बात है की आज भी रोहतास में किसी की जान कोरोना संक्रमण से नहीं गई है।अब कुल 82 एक्टिव मरीज जिला में शेष बचे हैं, जिनका अलग अलग अस्पतालों में बेहतर ईलाज चल रहा है।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)