सासाराम :-कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया है ।एनएसयूआइ रोहतास के जिलाध्यक्ष अनुराग तिवारी ने प्रश्न चिह्न खड़ा करते हुए कहा कि स्नातक अंतिम वर्ष सत्र 2017-20 में बिना परीक्षा प्रपत्र भरे छात्र-छात्राओं के द्वारा परीक्षा दिये जाने का मामला सामने आया है, जो विवि की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है।
वही छात्र संगठन एनएसयूआइ के नेता ने यह भी कहा की अगर किसी विद्यार्थि के द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा ही नहीं गया, तो उनका एडमिट कार्ड कैसे जारी हो गया, जिसको प्राप्त कर वो परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश पाये। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा किसी गलत विधि से एडमिट कार्ड जारी कर भी लिया गया, तो सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर उनका रौल शीट कैसे उपलब्ध हो गया, जो सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग और कंप्यूटर सेंटर ही संबंधित परीक्षा केंद्रों को भेजता है।
![]() |
अनुराग तिवारी,NSUI |
अनुराग तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अगर अपने अधिकारियों को बचाने के लिए उन छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है, तो लॉकडाउन के बाद इस मुद्दे पर NSUI के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। और यदि विश्वविद्यालय प्रशासन गलत नही है तो जो लोग इस कृत्य में दोषी हैं, उनके ऊपर विवि प्रशासन कार्रवाई करें। एनएसयूआई रोहतास जिला इकाई कोरोना के विकट परिस्थिति खत्म होने के बाद रोहतास जिले में पुरजोर आंदोलन शुरू करेगी।
रिपोर्ट:-ब्रजेश कुमार
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)