इस कोरोना महामारी के समय मे एक तरफ जहाँ लोग एक दूसरे की मदद कर रहे है वहीं मेडिकल क्षेत्र में कुछ लोग कालाबाजारी भी कर रहे है ।इसी कालाबाजारी को रोकने के लिए एवम जिले की जनता को एक अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन रोहतास एवं जिला स्वास्थ्य प्रशासन के द्वारा जिले में पैथोलॉजिकल जाँच एवं एक्स-रे जाँच का रेट निम्नवत निर्धारित किया किया गया है। जिलाधिकारी का आदेश है कि कोई भी जाँच केंद्र अगर उक्त निर्धारित दर से अधिक जाँच रेट लेता है तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाई कि जायेगी।
इस फैसले से आम नागरिकों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी क्योंकि आज के इस दौर में कालाबाजारी अपने चरम पर है ,चाहे वो दवाई के दर में हो या किसी भी तरह के चिकित्सीय जाँच में । हालांकि रोहतास जिला पदाधिकारी और रोहतास के सिविल सर्जन इस महामारी के दौरान लोगो को हर तरह से मदद करने को तत्पर है ।