13 अप्रैल से बन्द रहेगा BHU का ओपीडी,कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया फैसला-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 12, 2021

13 अप्रैल से बन्द रहेगा BHU का ओपीडी,कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया फैसला-Jansagar News

वाराणसी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने सर सुंदर लाल चिकित्सालय और ट्रामा सेंटर का ओपीडी सेवा बन्द करने का फैसला लिया है । मरीजों की सुविधा  के लिए टेलीमेडिसिन से परामर्श दिए जाने का निर्णय हॉस्पिटल प्रबंधन ने किया ,जहाँ निर्धारित समय पर मरीज परामर्श ले सकते है ।वैश्विक महामारी covid-19 के मामलो में वृद्धि को देखते हुए  चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में गठित कोविड केयर एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल मंगलवार से सर सुन्दरलाल चिकित्सालय एवं ट्रामा सेन्टर में ओपीडी एवं इलेक्टिव ओटी पूरी तरह बंद रहेंगे।

MS Office SSH BHU  द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13 अप्रैल से मरीजों को सामान्य परामर्श के लिए सिर्फ टेली ओपीडी सेवाएं ही चालू रहेंगी। मरीजों को अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से BHU की वेबसाइट bhu.ac.in   पर जाकर https://dexpertsystems.com/BHU  पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण के बाद मरीज का डेटा सम्बंधित विभाग को जाएगा, जिसके बाद विभाग के चिकित्सक, मरीज द्वारा दिए गए फोन नं पर सम्पर्क कर उचित सलाह देंगे । 

सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडियोथेरेपी एवं रेडिएशन मेडिसीन (RT & RM) में  ओपीडी covid प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेगी। इसके लिए मरीज को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। टेलीमेडिसिन के लिए प्रतिदिन जनरल स्पेश्यलिटी विभागों के लिए 50 एवं सुपर स्पेश्यलिटी विभागों के लिए 30 मरीज़ों का (फॉलोअप मरीज़ों को मिलाकर) रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। रविवार व अवकाश के दिन ये सेवा बन्द रहेगी।यदि किसी मरीज को बुलाने की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए चिकित्सक द्वारा संबंधित मरीज को पहले से समय दिया जाएगा। किसी अन्य विभाग के लिए रेफर  मरीज़ों को उस विभाग के लिए फिर से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

Post Bottom Ad