चेनारी थाना से काला हिरण का सिंघ बरामद, थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध जांच शुरू : Jansagar News
Chenari (Rohtas): चेनारी थाना परिसर में खड़ी स्कार्पियो से काला हिरण का मांस और सिंघ बरामद होते ही हड़कंप मच गया है। काले हिरण के शिकार मामले में वन विभाग बेहद सक्रिय हो गया है और दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चार अन्य लोग फ़रार हैं।
दरअसल पूरा मामला 17 सितंबर का है,जब वन विभाग को काले हिरण के शिकार की सूचना मिली।हरकत में आइए वन विभाग द्वारा तत्काल मामले की तफ्तीश शुरू की गई।इसके बाद हिरण का सिंघ और मांस चेनारी थाना में खड़े एक स्कोर्पियो से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में चेनारी थानाध्यक्ष की भूमिका भी सामने आई है, जिसकी जांच जिला वन पदाधिकारी की देख रेख में किया जा रहा है।अगर जांच में संलिप्तता सामने आई तो, विभागीय कार्यवाही तय है।
स्थानीय लोगों द्वारा जो कहानी बताई जा रही है उसमें कहा जा रहा है कि, चेनारी थानाध्यक्ष की जानकारी में काला हिरण का शिकार हुआ था।पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था और पैसे लेकर छोड़ दिया गया था।चूंकि सभी आरोपी आस पास के थे,इसलिए मामला सेट हो गया।ईधर चेनारी थानाध्यक्ष ने अपने स्तर से मामले का उद्भेदन नहीं किया और काले हिरण के सिंघ से मोटा माल कमाने की फिराक में लगे थे।काले हिरण के सिर और सिंग की बाजार में दस लाख तक कीमत है।
पकड़े गए दो आरोपी पेवंदी और लांजी के रहने वाले हैं।DFO रोहतास ने बताया कि चेनारी थाना प्रभारी के भूमिका की जाँच शुरू है।अगर दोषी पाए गए तो कार्यवाही शुरू होगी।
-चेनारी से धर्मराज गुप्ता की रिपोर्ट