राहुल गाँधी आवास पर बैठक में शामिल हुए कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा,एकजुट है बिहार कांग्रेस-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 7, 2021

राहुल गाँधी आवास पर बैठक में शामिल हुए कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा,एकजुट है बिहार कांग्रेस-Jansagar News

बिहार कांग्रेस विधायकों की राहुल गाँधी के साथ बैठक 

राहुल गाँधी आवास पर बैठक में शामिल हुए कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा





तमाम अटकलों और अफवाहों पर गुरुवार को विराम लग गया है.बिहार कांग्रेस की दिल्ली में बुलाई गई बैठक में सभी वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल हुए.यह बैठक राहुल गाँधी ने अपने आवास पर बुलाई थी,जहाँ एक एक करके सभी विधायकों से उन्होंने संवाद किया है.



आपको बता दें की बीते कुछ दिनों से बिहार के अलग अलग मीडिया संस्थानों द्वारा यह खबरें चलाई जा रह थी की कांग्रेस विधायकों पर जदयू की नजर है.कुछ विधायकों को जदयू तोड़ सकती है.इन तमाम अफवाहों को देखते हुए राहुल गाँधी ने दिल्ली में बिहार कांग्रेस के सभी विधायकों को बुलाकर बैठक किया.


श्री गाँधी ने बिहार कांग्रेस को निचले स्तर तक मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया और सभी विधायकों की बातों को गंभीरता से सुना.इस हाई लेवल बैठक में वरिष्ठ नेत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ,कीर्ति आज़ाद,बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत तमाम विधान पार्षद और विधायक उपस्थित हुए थे.


रोहतास के दोनों कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और संतोष कुमार मिश्रा भी इस मीटिंग में शामिल हुए.मीटिंग से पूर्व ही ANI द्वारा राहुल गाँधी आवास के बाहर की तस्वीरें जारी की गई थी,जिसमें रोहतास के दोनों विधायक दिख रहे थे.


राहुल गाँधी के पास बैठे संतोष मिश्रा,अटकलें तेज 



कल की बैठक में करगहर विधायक, राहुल गाँधी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के बिच में बैठे थे.संतोष मिश्रा की इस तस्वीर से कांग्रेस खेमा और रोहतास के राजनीतीक चर्चा में नया बहस छिड़ गया है.करगहर विधायक ने उक्त तस्वीरों को खुद अपने फेसबुक पर शेयर किया है.

संतोष मिश्रा के मीटिंग में बैठे स्थान से पोलिटिकल पंडित तरह तरह के अनुमान लगाने लगे हैं.संभावना है की कुर्सी का स्थान निकट भविष्य में विधायक के कद-पद में बढ़ोतरी कर सकता है.हालाकिं यह संभावना किस हद तक सत्य प्रतीत होता है,यह देखने वाली बात होगी.


जनसागर न्यूज के लिए रतनेश रमण की रिपोर्ट 



Post Bottom Ad