आज दिनांक 07/07/2021 को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हरदिल अजीज दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया। वो करीब 98 साल के हो गए थे। बहुत ही लंबे समय से उनकी तबीयत खराब थी।जिसके वजह से उन्हें पहले भी कई बार हॉस्पिटल में भी भर्ती कराना पड़ा था। जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार को जून महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज सुबह सुबह दिलीप कुमार के निधन की खबर उनके ही ट्विटर हैंडल से उनके खास दोस्त फैजल फारुखी ने दी ।
फ़िल्म जगत के भगवान कहे जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था ,दिलीप कुमार तो बस इंडस्ट्री से प्राप्त हुआ था। उन्होंने सबसे पहले 'ज्वार भाटा' (1944), से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी ,फिर 'अंदाज' (1949), 'आन' (1952), 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961), 'क्रान्ति' (1981), 'कर्मा' (1986) और 'सौदागर' (1991) समेत 50 से ज्यादा बबहुचर्चित बॉलीवुड के फिल्मों में अभिनय किया था।
पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था जन्म !
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश कालीन इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। हालांकि उन्होंने अपनी शिक्षा दिक्षा नासिक में पूरी की थी। महज 22 वर्ष की उम्र में ही दिलीप कुमार को उनकी पहली फिल्म मिल गई थी। सन 1944 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ज्वार भाटा में काम किया था, लेकिन यह फ़िल्म कुछ खास कारनामा नहीं कर पाई थी।
अपने फिल्मी करियर में करीब 60 फिल्मों में अभिनय किया था
दिलीप कुमार ने अपने पांच दशक के करियर में तकरीबन 60 फिल्मो में काम किया ।हालांकि उनके बारे में एक कहावत भी है , कही जाती है कि उन्होंने अपने सिनेमा के करियर में कई फिल्मों को ठुकरा भी दिया था, क्योंकि वो अक्सर कहते थे कि भले ही फिल्में कम हो लेकिन उनका बेहतर होना बेहद जरूरी है। कुछ जानकर ये भी बताते हैं कि उन्हें इस बात का अफसोस भी रहा था कि वे हीट फ़िल्म प्यासा और दीवार में काम नहीं किये।
पद्म भूषण और पद्म विभूषण
बात जब अवार्ड की आएगी तो उनके ये तीन पद्म भूषण और पद्म विभूषण जरूर याद किये जायेंगे
1991: पद्म भूषण
1994: दादासाहेब फाल्के
2015: पद्म विभूषण
फिल्मफेयर अवॉर्ड (10बार)
दिलीप कुमार जी को लगभग 10बार सिनेमा जगत की प्रतिष्ठित अवार्ड फिल्मफेयर से नवाजा गया था ,
1954में बेस्ट एक्टर (दाग)
1956में बेस्ट एक्टर (अंदाज)
1957में बेस्ट एक्टर (देवदास)
1958में बेस्ट एक्टर (नया दौर)
1961में बेस्ट एक्टर (कोहिनूर)
1965में बेस्ट एक्टर (लीडर)
1968में बेस्ट एक्टर (राम और श्याम)
1983में बेस्ट एक्टर (शक्ति)
1994में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
2005में स्पेशल अवार्ड
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)