Rohtas:पूर्व सैनिकों के सुविधाओं के लिए "आप" ने डीएम को लिखा पत्र- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 13, 2021

Rohtas:पूर्व सैनिकों के सुविधाओं के लिए "आप" ने डीएम को लिखा पत्र- Jansagar News

पूर्व सैनिकों के सुविधाओं के लिए "आप" ने डीएम को लिखा पत्र
AAP Rohtas Demands Facilities for Ex-Army men 

आम आदमी पार्टी रोहतास जिला के पंचायती राज प्रभारी ग़ुलाम कुन्दनम् ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर देश के शहीद सैनिकों, कार्यरत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उन सभी के परिवारों  को समुचित सुविधाएँ और सम्मान देने का निवेदन किया है।



जिलाधिकारी रोहतास को भेजे गये पत्र में आप नेता ने कहा है की रोहतास और आस पास के अन्य जिलों में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को कोई असुविधा न हो इसका गंभीरता से ध्यान रखा जाए.पत्र में गुलाम कुन्दनम ने कुल छः बिन्दुओं पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें तत्काल पूरा करने का आग्रह किया है.


 जिला सैनिक कल्याण भवन एवं कार्यालय का निर्माण: सैनिकों, पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों और उनके परिवारों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिला में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय आवश्यक है। इसके लिए भवन का निर्माण कराया जाए। जब तक भवन अथवा कार्यालय कक्ष की व्यवस्था न हो, तब तक जिला कल्याण कार्यालय में ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय संचालित किया जाए।


पूर्व सैनिक समुदायिक भवन का निर्माण:- पूर्व सैंनिकों एवं उनके परिवारों की सामाजिक गतिविधियों, बैठकों, गोषठियों, मांगलिक कार्यक्रमों आदि के लिए हर जिला में एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता है। अत: इसके लिए भूमि आबंटित कर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाए।

सीएसडी कैंटीन भवन का निर्माण:- पूर्व सैंनिक और सैनिक परिवारों के लिए जिला में कैंटीन सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें आवश्यक वस्तुएँ बाजार से खरीदनी पड़ती है और कैंटीन कार्ड उपयोग नहीं हो पाता है। अत: सीएसडी कैंटीन भवन का निर्माण कराया जाए। जब तक भवन निर्माण नहीं होता है तबतक किसी अन्य सरकारी भवन में या किराए के भवन में कैंटीन प्रारंभ किया जाए या निकटतम कैंटीन का अतिरिक्त शाखा खोला जाए। इसमें भी बिलंब हो तो मोबाइल वैन कैंटीन की व्यवस्था की जाए।




पूर्व सैनिकों को शोषण मुक्त रोजगार:- निजी सिक्यूरिटी कंपनियों और अन्य निजी कंपनियों द्वारा  पूर्व सैनिकों को रोजगार देने के नाम पर घोर शोषण एवं आर्थिक अनियमितता किया जाता है। पूर्व सैनिकों के रोजगार, नियोजन, वेतन, भत्ता आदि प्रक्रिया एवं नियमित निरीक्षण का कार्य सरकारी माध्यम से करने की जरूरत है ताकि निजी संस्थानों के शोषण से पूर्व सैनिकों को बचाया जा सके।

पूर्व सैनिकों, सैनिकों और उनके परिवारों को जिला में मिले स्वास्थ्य सुविधा:- भूतपूर्व सैनिक अंशदान स्वास्थ्य योजना (ECHS) के तहत रोहतास जिला के डेहरी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल के भी अस्पताल पैनल में जोड़े जाएँ। वर्तमान सैनिकों के आश्रित भी जिले में रहते हैं। उन्हें भी स्थानीय अस्पतालों में उनके आश्रित कार्ड पर इलाज की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।


रोहतास जिला के डेहरी-ऑन-सोन स्थित रक्षा संपदा की 17 एकड़ भूमि का सेना एवं पूर्व सैनिकों के हित में उपयोग:- रोहतास जिला में जिला सैनिक कल्याण भवन, पूर्व सैनिक समुदायिक भवन, आर्मी स्कूल, आर्मी अस्पताल, सीएसडी कैंटीन, सैन्य परिवारों के लिए आवासीय फ्लैट आदि सुविधाओं के लिए पर्याप्त भूमि डेहरी में उपलब्ध है। इस सभी कार्यों के लिए प्रस्ताव संबंधित विभागों को भेजा जाए।

उपरोक्त मांग पत्र को जिलाधिकारी रोहतास के अलावें मुख्यमंत्री,बिहार सरकार, रक्षा मंत्रालय,पूर्व सैनिक कल्याण विभाग,भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय तथा रक्षा सम्पदा निदेशालय को भी प्रेषित किया है.उनके मांग पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी रोहतास को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश भी जारी हुआ है.

रोहतास जिला के पूर्व सैनिकों ने आप नेता को इस मांग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है.


Post Bottom Ad