ROHTAS ABVP NEWS
आज रोहतास जिला अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम इकाई के द्वारा "missionaarogyarakshak"अभियान चलाया गया। इस महाअभियान के तहत आज अनेकों गाव जैसे की बाराडीह ,चितौली, अमरा तालाब,दवनपुर,खिड़की घाट के साथ साथ गोला बाजार, मुरादाबाद, सासाराम स्टेशन परिसर इत्यादी अनेकों जगह पर लोगो का थर्मल स्कैनिंग किया गया। इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रमीणों तथा यात्रियों का ऑक्सीजन लेवल और शरीर का तापमान जाँच किया गया तथा लोगो से कोविड़ 19 का टीकाकारण लेने के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करना सिखाया गया और जो करने में असमर्थ थे उनका रजिस्ट्रेशन किया भी गया। रोहतास जिले के अभियान प्रमुख रौशन पांडेय ने कहा कि आज का कार्यक्रम पूरे बिहार प्रांत में चलाया गया था जिसमे सासाराम इकाई के कार्यकर्ता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अभियान के अन्तर्गत कार्यकर्ता को गाँव गाँव जाकर लोगों का थर्मल सकेन,ऑक्सीजन लेवल जांच करने की ड्यूटी मिली थी जिसको सफल बनाने के लिए सासाराम इकाई से प 7 दल निकली हुई थी और सभी दल में पांच पांच कार्यकर्ता लगे हुए थे। चल रहे मिशन आरोग्य रक्षक के माध्यम से सासाराम नगर के अन्तर्गत सभी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। आज इस कार्यक्रम में रमन रोहतास्वी, अंकित पांडेय,रौशन पांडेय, उत्सव कुमार, शिवानंद शौड़िक,राहुल, शैलेश प्रिंस,पवन ,ध्रुव, राज, अनुज, अभिषेक, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।