Covid-19 Vaccine के लिए यहाँ करें रजिस्ट्रेशन,आज से शुरू - Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 27, 2021

Covid-19 Vaccine के लिए यहाँ करें रजिस्ट्रेशन,आज से शुरू - Jansagar News

How to Register for Covid-19 Vaccine/Covid टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 


हिंदुस्तान जैसे पिड़ित देश में कोरोना के खिलाफ जंग के दायरे को बढ़ाते हुए 1 मई से कोरोना के टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। 1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के नागरिकों को टीका लगेगा। देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आज मतलब 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) पर या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। विदित हो कि भारत में फिलहाल, 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। 01 मई से देश में निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन मौजूद रहेगी।



आपको बता दें कि 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। फिलहाल में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से 44 साल वर्ष की आयु वाले सभी लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर शुरू हो रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही होगी। रेजिस्ट्रेशन के उपरांत ही रजिस्टर्ड नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे चेक करना होगा क्योंकि अपॉइंटमेंट का पूरा विवरण उसी पर आएगा। अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी स्लिप और फोटो आईडी (आधार कार्ड)साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।



कहाँ और कैसे करें रजिस्ट्रेशन/How to Register for Covid-19 Vaccine?


आपको बता दें कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं को कोविन ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविन की वेबसाइट  पर जाकर प्रक्रिया को पूरा करना होगा जैसे, वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा,फिर उसके बाद एक ओटीपी के माध्यम से अपना एकाउंट बनाना होंगा। वहीं उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई आधार-कार्ड अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया में आप टीकाकरण केंद्र का चयन खुद कर सकते है और अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवा सकते है। इतना ही नहीं वरिष्ठ लोगों का रजिस्ट्रेशन 1507 टोलफ्री नंबर पर डायल करके भी कराया जा सकता है।

सभी राज्यों में टीके की कोई कमी नहीं 

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पूरे देश मे टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी मौजूद है। बाकी के 80 लाख खुराक उन तक अगले 3 या 4 दिनों में पहुंचेगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के टीके की 15,65,26,140 खुराक उपलब्ध कराई है।


एक सरकारी अनुमान के तहत अपव्यय सहित कुल खपत 14,64,78,983 खुराक की है। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार एक करोड़ से अधिक खुराक (1,00,47,157) अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास देने के लिए स्टॉक है।जबकि सरकार का यह भी कहना है कि 80 लाख से अधिक (86,40,000) खुराक आने वाले तीन दिनों में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास पहुँचा दिया जाएगा ।

Post Bottom Ad