Gopalganj News
इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते भारत प्रमुख रूप से प्रभावित हुआ है। कोरोना ने भारत के राज्यों के सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी प्रभावित किया। जहां एक ओर शहरी क्षेत्रों में लोगों के पास अस्पताल, दवाई और डॉक्टर जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओ का अभाव देखा गया।
![]() |
गांव में दवा का छिडकाव करते संघ के कार्यकर्ता |
बिहार के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में इन सभी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने और महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का जिम्मा "विवेकानंद राष्ट्रीय युवा संघ " ने उठाया है।
शनिवार 5 जून को गोपालगंज जिला के बरौली विधानसभा की भैसहीं पंचायत में विवेकानंद राष्ट्रीय युवा संघ के सदस्यों ने कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान किया, जिसके तहत क्षेत्र के स्थानीय लोगों को मास्क व दवा वितरण व इलाके में सैनिटेशन का काम किया गया।
यह भी पढ़ें: नाली के गंदे पानी में तैर
रहे हैं बिहार के सरकारी अस्पताल: आम आदमी पार्टी
विवेकानंद राष्ट्रीय युवा संघ के राष्ट्रीय संरक्षक उज्ज्वल आज़ाद इस अभियान को स्वयं आगे आकर संचालित करने का कार्य कर रहे हैं। भैसहीं पंचायत के बीडीसी राम प्रसाद यादव और कृष्ण महतो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस अभियान को मजबूती दी।
पर्चे पर सभी उचित जानकारी छपवाकर स्थानीय लोगों को दी जा रही हैं, ताकि किसी भी संशय की स्थिति में कोई भी व्यक्ति परेशान न हो। जहां एक ओर राज्य व केंद्र सरकारें सुविधाएं मुहैया करवाने में असफल हो रही हैं, वहीं "विवेकानंद राष्ट्रीय युवा संघ जैसे तमाम युवाओं के समूह पूरी प्रतिबद्धता और प्राथमिकता के साथ जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े हैं।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर
देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)